राफेल की और बिक्री पर नजर

By: Oct 23rd, 2017 12:04 am

अगले हफ्ते भारत दौरे पर आएंगी फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले

 नई दिल्ली —  फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले अगले हफ्ते भारत दौरे पर होंगी। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन की दिसंबर में होने वाली यात्रा से पहले द्विपक्षीय सामरिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर बात होगी। भारतीय वायुसेना द्वारा पिछले साल सितंबर में किए गए 59,000 करोड़ रुपए (7.87 अरब) के मेगा सौदे के तहत 36 जेट विमानों के सौदे के बाद फ्रांस भारत को अतिरिक्त राफेल फाइटर प्लेन बेचने को लेकर बेहद इच्छुक नजर आ रहा है। पहले 36 जेट विमानों को हसीमारा (पश्चिम बंगाल) और अंबाला (हरियाणा) स्थित एयरबेस में नवंबर 2019 से 2022 तक शामिल किए जाने के बाद भारतीय वायुसेना ने स्वयं 36 राफेल की जरूरत की बात कही है। 27 और 28 अक्तूबर की भारत यात्रा के दौरान पार्ले अपनी भारतीय समकक्ष निर्मला सीतारमण के साथ लंबी चर्चा करेंगी। इस चर्चा में डिफेंस् प्रोजेक्ट्स, समुद्री सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बात होगी। इस दौरे में पार्ले पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी। इस यात्रा के दौरान पार्ले नागपुर भी जाएंगी। यहां वह राफेल बनाने वाली कंपनी डिजॉल्ट एविएशन और रिलायंस डिफेंस के बीच हुई ज्वाइंट वेंचर को लेकर हुई डील की शुरुआत करेंगी। बता दें कि इस डील के लिए पिछले साल ही हस्ताक्षर हुए थे। हालांकि सीतारमण इस दौरान पार्ले के साथ नहीं होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App