लघु नाटिका में छाए ग्रीन फील्ड के होनहार

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां —  जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में ग्रीन फील्ड स्कूल के छात्रों ने अपनी बौधिक व मानसिक क्षमता का परिचय दिया है। सीनियर सेकेंडरी एक्टिविटी कार्नर में अक्षित शर्मा प्रथम व जूनियर वर्ग में काव्या गुप्ता ने प्रथम स्थान व शगुन कटोच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर सेकेंडरी क्विज प्रतियोगिता में गौरव कौंडल व शगुन कटोच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांइटिफिक सर्वे रिपोर्ट सीनियर सेकेंडरी वर्ग में निवेदिता धीमान, सीनियर वर्ग में प्रकृति सूद, जूनियर वर्ग में राधिका ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया तथा स्कूल को ओवरआल चैंपियन बनवाया। साथ ही लघु नाटिका में इतिहास रचते हुए ग्रीन फील्ड के विद्यार्थियों ने जिला में प्रथम स्थान हासिल किया। कार्तिकेय खत्री के लघु नाटिका में बेस्ट एक्टर और सीमा शर्मा को बेस्ट सिक्रप्ट के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । अब यह सभी विद्यार्थी नौणी विश्वविद्यालय में होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांगड़ा जिला का नेतृत्व करेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शर्मा ने कहा कि स्कूल शिक्षा व विज्ञान में नए आयाम स्थापित कर रहा है । इसी विद्यालय के छात्र नासा और इसरो जैसे वैज्ञानिक संस्थानों में कार्यरत हैं । साथ ही उन्होंने साइंस को-आर्डिनेटर रोहित शर्मा, देव अर्चना शर्मा, सीमा शर्मा, रवि व अन्य अध्यापकों को विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App