लाड़-प्यार के साथ न जोड़ें मौत

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

गगरेट —  रोड सेफ्टी क्लब गगरेट की बैठक रविवार को लोक निर्माण विभाग के गगरेट स्थित विश्राम गृह में संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता डीएसपी अजय राणा ने की। बैठक में जहां सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ को नीचे लाने पर विचार-विमर्श किया गया, वहीं स्कूली विद्यार्थियों को यातायात नियमों से अवगत करवाने के लिए स्कूलों में जागरूकता शिविरों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। डीएसपी अजय राणा ने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के साथ यातायात पुलिस सख्ती से निपटे। बिना हेल्मेट के प्रयोग दोपहिया वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाए। दौलतपुर चौक में भी यातायात पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसे। यातायात पुलिस का उद्देश्य महज चालान का आंकड़ा बढ़ाना नहीं है, बल्कि यातायात पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी लाना है। यह तभी संभव है, जब वाहन चालक यातायात नियमों की अनुपालना के प्रति जागरूक हों। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस दस जमा एक व दस जमा दो के विद्यार्थियों पर फोकस करें, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले ज्यादातर युवा हैं। उन्होंने अभिभावकों का भी आह्वान किया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें, क्योंकि लाड़-प्यार के साथ मौत को न जोड़ें। उन्होंने रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों को क्लब का बैंक खाता खुलवाने की भी सलाह दी। क्लब के सदस्य प्राण नाथ शर्मा ने पुलिस महानिदेशक से मांग की है कि चालान से एकत्रित की गई धनराशि का दो प्रतिशत रोड सेफ्टी क्लबों को दिया जाए, ताकि ये क्लब सही ढंग से संचालित हो सकें। इससे पहले क्लब सदस्यों द्वारा डीएसपी अजय राणा व एसएचओ बहादुर सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर एसएचओ बहादुर सिंह, जिला परिषद सदस्य रमेश हीर, अमन पुरी, शिवम पुरी, अजय, विवेक शर्मा, अर्जुन सिंह, नीरज मोदगिल, संजीव ठाकुर, दिलवारी लाल व कुलविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App