लादेन-2 की थी तैयारी

By: Oct 20th, 2017 12:08 am

पाक आतंकियों से बंधकों को न छुड़वाता तो अमरीका करता बड़ी कार्रवाई

वाशिंगटन— हाल ही में पाकिस्तान की मदद से हक्कानी नेटवर्क के चंगुल से रिहा हुए यूएस-कनाडाई दंपति को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है। अभी तक इस मामले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर यूएस उसकी पीठ थपथपा रहा था, लेकिन सच्चाई कुछ और है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे कुछ दिन पहले ही यूएस आर्मी की टीम इस दंपति को आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के खात्मे वाले अंदाज में रिहा करवाने की तैयारी में थी, लेकिन आखिरी समय में प्लान बदल लिया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तानी अधिकारियों को अमरीका के दबाव की वजह से इस दंपति को रिहा करवाने को मजबूर होना पड़ा था। सीआईए के ड्रोन से बीते महीने एक महिला और उसके तीन बच्चों के आतंकी कैंप में दिखने का खुलासा हुआ था। ऑफिशल्स के मुताबिक अमरीकी एनालिस्ट्स ने इस महिला को पांच साल पहले अफगानिस्तान में अगवा हुई अमरीकी महिला बताया। कुछ धुंधली तस्वीरें बड़ा सुराग बनीं और सेना ने उनको बचाने के लिए नेवी सील के छह कमांडोज की टीम तैयार की, लेकिन यह आपरेशन तमाम चिंताओं के मद्देनजर रोक दिया गया। कुछ दिन बाद ही सीआईए ने पाया कि आतंकियों ने परिवार को कैंप से बाहर निकाला है और पाकिस्तान के आदिवासी इलाकों में ले गए हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान में अमरीकी उच्चायुक्त डेविड हेल ने इस मुद्दे पर इस्लामाबाद सरकार को तुरंत संदेश भेजा और कहा कि इस मसले को सुलझाए या फिर यूएस सुलझा लेगा। उच्चायुक्त के संदेश से यह साफ था कि अगर पाकिस्तानियों ने इस मसले पर अपनी सक्त्रिय भूमिका नहीं निभाई तो अमरीका अपने नागरिक और उसके कनाडाई पति को आजाद कराने के लिए ठीक उसी तरह छापा मारेगा, जैसा उसने अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए मारा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App