लाहड़ में पलकों पर बिठाए डीएस ठाकुर

By: Oct 17th, 2017 12:10 am

चंबा —  डलहौजी हल्के से आगामी विस चुनावों में भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर का सोमवार को हलके के प्रवेश द्वार लाहड़ में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लादकर जोरदार वेल्कम पलकों पर बिठाया। तदोपरांत भाजपाई वाहनों के लंबे काफिले के साथ डीएस ठाकुर को लेकर आगामी सफर पर रवाना हुए। भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर का हल्के के विभिन्न पड़ावों पर कार्यकर्ताओं व लोगों ने स्वागत कर चुनावों में भारी मतों से विजयी बनाकर विधानभा की दहलीज पार करवाने की बात कही। सोमवार को डीएस ठाकुर ने प्रसिद्ध शक्तिपीठ भलेई माता मंदिर में माथा टेककर पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद भी लिया। सोमवार सवेरे दिल्ली से डलहौजी हल्के से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का टिकट लेने के बाद वापस लौटे डीएस ठाकुर के स्वागत हेतु उमड़ी भीड़ को देखकर वह गदागद हो उठे। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर का कार्यकर्ताओं ने लाहड़ के अलावा बनीखेत, देवीदेहरा, गोली, चौहड़ा पुल, बरंगाल, भलेई, लचोड़ी, सुंडला, मंजीर, धारगला व सलूणी समेत विभिन्न हिस्सों में स्वागत किया। इस दौरान डीएस ठाकुर की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष चंबा संतोष ठाकुर भी मौजूद रहीं। भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको निभाने में कोई कसर नहीं छोडे़ंगे। विस चुनावों के नतीजे घोषित होते ही हिमाचल कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। डलहौजी की कांग्रेसी विधायक आशा कुमारी ने साढे चार वर्ष पंजाब व हरियाणा में बिताए। मगर चुनावों से ऐन पहले बिना बजट के विकास कार्यों के शिलान्यास कर मतदाताओं को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने दोहराया कि भाजपा के सत्ता में आते ही डलहौजी हल्के का समग्र विकास करवाया जाएगा। मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देने के अलावा जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जाएगी। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष खेमराज, चुराह भाजपा प्रभारी दिनेश शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टेकचंद टंडन समेत सैकड़ों के तादाद में भाजपाई मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App