लौटाने का वादा कर मांग रहा भीख

By: Oct 17th, 2017 12:02 am

चाइनीज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का, जो कि विश्वविद्यालय का स्नातक है वह भीख मांगते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो की विशेष बात यह है कि लड़का पैसे मांगते हुए यह वादा कर रहा है कि इस पैसे को सफल व्यवसायी होने के बाद संबंधित दानदाता को वापस कर देगा। चीन के फुजियान प्रांत के फुजोहाउ पुल पर बीस के आसपास लोगों के बीच बैठे इस लड़के ने हाथ से लिखे हुए एक साइन बोर्ड के साथ भीख मांग रहा है। इस साइन बोर्ड पर लिखा हुआ दिखाई दे रहा है कि किसी भिखारी को अपने पैसे दान देने से बेहतर है कि मेरे जैसे ग्रेजुएट में इनवेस्ट करें। इस लड़के ने प्रत्येक दानदाता से केवल पांच युआन के सहायता राशि की पेशकश की है। उसने एक लॉगबुक को भी साथ में रखा है, जिसमें डोनर्स के नाम, पता और कांटेक्ट नंबर लिखा जाएगा। सफलता पाने के बाद इस लॉगबुक की सहायता से वह सभी दानदाताओं को मिलकर उनके पैसे वापस कर सकेगा। इस वीडियो को चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पीयर वीडियो पर शेयर किया गया। लड़के ने बताया कि वह लोगों से मदद इसलिए मांग रहा है, क्योंकि उसने हाल ही में बहुत कठिन परिस्थितियों का सामना किया है। उसने आशा जताई कि लोग उस पर निवेश करके लाभ प्राप्त कर सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App