वगदार को कब मिलेगी पक्की सड़क

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

थानाकलां —  बंगाणा उपमंडल के तहत मंदली पंचायत के गांव वगदार को आज दिन तक पक्की सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है। वगदार गांव के लोग आज भी तीन किलोमीटर कच्ची सड़क से रास्ता तय कर मुख्य सड़क तक पहुंच रहे हैं। गांव तक गाड़ी नहीं जाने से लोग आज भी सिरों पर सामान ढोने पर मजबूर हैं। गांव में अगर कोई बीमार हो जाए, तो मरीज को मुख्य सड़क तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है और मरीज को चारपाई के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क दलदल का रूप धारण कर लेती है, ऐसे में आवागमन मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में उक्त सड़क पर भी ल्हासे गिर जाने से कई-कई दिनों तक आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है। स्थानीय लोगों कर्मी देवी, जोगराज, प्रेम सिंह, ज्योति देवी, नीलम देवी, रचना देवी, उर्मिला देवी, अमर सिंह, चरण सिंह, पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, वंदना कुमारी, अमन कुमार, बबलू, वार्ड सदस्य अशोक कुमार, गुरमेल सिंह, रमेश सिंह व तारा देवी आदि ने बताया कि पिछले वगदार गांव को जाने वाले स ड़क की हालत इतनी खस्ता है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उक्त सड़क की न तो प्रशासन और न ही सरकार ने सुध ली है। उन्होंने कहा कि नेता लोग भी मात्र चुनावी बेला में ही यहां पर मात्र वोट मांगने के लिए पहुंचते हैं। चुनावों के दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों ने नेता गांव के रास्ते को पक्का बनाने के वादे तो करते हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद वह अपने वादों को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर चुनावों से पहले उनकी समस्या का हल नहीं किया गया, तो वे इस बार चुनावों का बहिष्कार करने को तैयार हैं। उधर, मंदली पंचायत के उपप्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। सरकार व प्रशासन को सड़क की हालत को सुधारने के लिए सड़क को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App