वढेरा-संजय भंडारी में क्या रिश्ता

By: Oct 18th, 2017 12:02 am

भाजपा ने जड़ा साठगांठ का आरोप, कांग्रेस से मांगा जवाब

नई दिल्ली— भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वढेरा और हथियार कारोबारी संजय भंडारी में साठगांठ का आरोप लगाया और कांग्रेस नेतृत्व से जवाब की मांग की। भाजपा की वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि संजय भंडारी फरार घोषित है और श्री वढेरा के उसके साथ संबंध हैं। कांग्रेस नेतृत्व इस मामले में चुप्पी नहीं साध सकता। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुप क्यों हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि श्रीमती गांधी ने स्वीकार किया है कि इस मामले में श्री वढेरा निजी हैसियत से शामिल हैं। भाजपा नेता ने कहा कि श्री वढेरा इस मामले में निजी हैसियत से शामिल हो सकते हैं, लेकिन वह कांग्रेस अध्यक्ष के दामाद भी हैं। उन्होंने कहा कि श्री वढेरा और संजय भंडारी के बीच ये सभी लेन-देन और टेलीफोन पर बातचीत वर्ष 2010 के आसपास की है और यह समय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दूसरे कार्यकाल का है। उन्होंने कहा कि संजय भंडारी के बैंक खाते में साढ़े सात लाख स्विस फ्रैंक जमा कराए गए थे और भाजपा केवल इसका संबंध पूछ रही है। श्रीमती सीतारमण ने दावा किया कि श्री वढेरा ने अपने लंदन हाउस को पुनः सजाने को लेकर संजय भंडारी से टेलीफोन पर बातचीत की थी। उन्होंने कहा कि क्या गांधी परिवार यह बता सकता है कि साढ़े सात लाख स्विस फ्रैंक संजय भंडारी के खाते में कैसे पहुंच गए। रक्षा मंत्री ने कहा कि विशाल वाजपेयी नामक व्यक्ति ने संजय भंडारी के लिए कुछ विमान टिकट खरीदे थे और इन पर श्री वढेरा ने यात्रा की थी। उन्होंने कहा कि ये टिकट स्विट्जरलैंड में ज्यूरिक के लिए खरीदे गए थे। उल्लेखनीय है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव के पहले कांग्रेस ने श्री शाह के बेटे जय शाह के कारोबार को लेकर भाजपा पर कड़ा हमला किया है और पूरे मामले की जांच की मांग की है।

राबर्ट पर कोई ट्वीट नहीं

भाजपा नेता ने कहा कि श्री गांधी ट्विटर पर बहुत सक्रिय हैं, लेकिन वह राबर्ट वढेरा पर उनका कोई ट्वीट नहीं है। उनकी चुप्पी इन आरोपों को स्वीकार करती है। उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ताओं से भी इस मामले पर जवाब देने की मांग की। एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि विदेशी खाताधारकों की जांच और अन्य कानूनी प्रक्रिया चल रही है, इसलिए सरकार ब्यौरे का खुलासा नहीं करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App