विज्ञान मेले में एसवीएम के होनहार छाए

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

मनाली – प्रदेश शिक्षा समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले में सरस्वती विद्या मंदिर नगवाईं में तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में अनिला महाजन सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस विज्ञान मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बौद्धिक गणित प्रश्न मंच में शिशु, बाल व तरुण वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों का दबदबा रहा। विज्ञान प्रयोगशाला के सभी वर्गों में मनाली के छात्र विजयी रहे। संस्कृत प्रश्न मंच में तरुण वर्ग में मनाली अव्वल रहा, जबकि संस्कृत पत्र वाचन के शिशु, बाल व किशोर वर्ग में मनाली स्कूल के नौनिहाल विजेता रहे। प्रधानाचार्य गोपाल शर्मा ने विजयी रहे प्रतिभागियों का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। विज्ञान मेले में अव्वल रहे छात्रों में मरीनल, अंजलि, तरुण, शिवानी, दीपांशी, शानवी, राशिका, अहिल्या, आक्षी, वनिता, दीपक, पवन, आंचल, सात्विक, दिव्यांशी, रिया, सृष्टि, वंश, दिशांत, अर्जुन, प्रवीण, रोहन, टक्षिन, इशा, प्रिया, प्रतीज्ञा, दवा लामो, ऋषभ, मनीष, दिव्यांश, सिया, अमृता, योपेंद्र, सिमरन, अर्चना, रंजू को विज्ञान मेले में अव्वल रहने पर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App