विश्वकप फाइनल आज से

By: Oct 23rd, 2017 12:06 am

भारत में पहली बार टूर्नामेंट, मिश्रित निशानेबाजी इवेंट भी

नई दिल्ली – भारत की मेजबानी में सोमवार से पहली बार हो रहे आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल निशानेबाजी टूर्नामेंट में जहां पहली बार तीन मिश्रित टीम स्पर्धाएं होंगी, वहीं पहली बार पुरस्कार राशि भी दी जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रणइंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि देश के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि वह साल के आखिर में होने वाले आईएसएसएफ विश्वकप फाइनल का पहली बार आयोजन कर रहा है। टूर्नामेंट कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 23 से 30 अक्तूबर तक आयोजित होगा। रणइंद्र ने बताया कि विश्वकप फाइनल में यह पहली बार होगा, जब इसमें पुरस्कार राशि दी जाएगी।

10 भारतीय तैयार

भारत टूर्नामेंट में 10 निशानेबाज़ उतार रहा है।  जीतू राय 10 मीटर पिस्टल, 50 मीटर पिस्टल, मिश्रित टीम एयर पिस्टल, अमनप्रीत सिंह 50 मीटर पिस्टल, पूजा घाटकर 10 मीटर एयर रायफल, रवि कुमार 10 मीटर एयर रायफल, अंकुर मित्तल डबल ट्रैप, शपथ भारद्वाज डबल ट्रैप, संग्राम दहिया डबल ट्रैप, हीना सिद्धू मिश्रित टीम एयर पिस्टल, मेघना सज्जन मिश्रित टीम एयर रायफल और दीपक कुमार मिश्रित टीम एयर रायफल में हिस्सा लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App