वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करो

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

रामपुर बुशहर – सेवानिवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन 12/20 की बैठक में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू करने का मुद्द खूब गरमाया। क्षेत्र में नियमित गैस आपूर्ति न होने के चलते बैठक में रोष प्रकट किया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति 12/20 की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान एनडी बेश्टू ने की। एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू करने की मांग की है। इसके अलावा उपायुक्त शिमला द्वारा जारी होने वाले वरिष्ठता प्रमाण पत्रों को भी एसडीएम और पंचायत के माध्यम से जारी करने की गुहार लगाई है। समिति अध्यक्ष बेश्टू ने कहा कि इंडियन ऑयल द्वारा देवठी और कूहल गांव में गैस की आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण रोजमर्रा के सभी काम छोड़कर सिलेंडर की गाड़ी की राह ताक रहे हैं। समिति के सभी सदस्यों ने उक्त क्षेत्रों में नियमित गैस आपूर्ति करने की मांग की है। समिति ने सरकार से वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठता के आधार पर दिए जाने वाले वरिष्ठता नागरिकता प्रमाण पत्र, जो उपायुक्त के माध्यम से जारी किया जाता है, उसे एसडीएम कार्यालय या ग्राम पंचायत के माध्यम से जारी करने की पुरजोर मांग उठाई है। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने हिमाचल सरकार से सातवें वेतन आयोग को तुरंत लागू करने की मांग की है, ताकि प्रदेश के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में शिवराम शर्मा, गोपाल मेहता, गोवर्धन धूली, मुर्की लाल कायथ, मूर्त सिंह, गौतम सेन चौहान, प्यारे लाल बेश्टू, दुर्गा सिंह चौहान, रोशन लाल, सोहन लाल माल्टा, रेवानंद माल्टा, धर्मदास कायथ, सागर दास, राम सिंह, मूर्त सिंह बेश्टू और गोविंद चौहान के अलावा कई अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App