वोट उसी को, जो कर्मचारियों के हित में फैसला लेगा

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ हमीरपुर की बैठक जिलाध्यक्ष अरविंद मोदगिल की अध्यक्षता में हमीरपुर में आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारी वर्ग की समस्याओं के ऊपर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश में आने वाले चुनावों में कर्मचारी वर्ग उसी राजनीतिक दल का समर्थन करेगा, जो कर्मचारी वर्ग उसी राजनीतिक दल का समर्थन करेगा। जो कर्मचारी हित की बात करेगा तथा कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को हल करने की घोषणा अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगा। क्योंकि वर्तमान सरकार ने कर्मचारियों को 4-9-14 का वित्तिय लाभ 1-1-2006 से देने की बात कही थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बैठक में सर्वसहमति से अपील की गई की सभी एक मंच पर आएं, ताकि सरकार को आईना दिखाकर कर्मचारी वर्ग की ताकत का एहसास करवाया जाए। इस मौके पर महासंघ के महामंत्री मिलाप शर्मा, अशोक धीमान, सतपाल राठौर, सोमनाथ जगोता, बलदेव मंडियाल, सुरेंद्र कुमार, जीवन गौतम, अमित शर्मा, तिलक राज, लोकेश कपिल, संजीव ठाकुर, देशराज भरवाल, यशपाल शर्मा, देशराज, राजेश शमा व अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App