शारदा एमए अर्थशास्त्र में टॉपर

By: Oct 17th, 2017 12:15 am

सरकाघाट— सरकाघाट कालेज की एमए अर्थशास्त्र की छात्रा शारदा ने प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। किसान के घर जन्मी शारदा ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। शारदा के पिता गोपाल दास ने बताया कि वह बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है और इसके पूर्व की भी सभी परीक्षाओं में उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शारदा की प्रारंभिक शिक्षा उसके पैतृक गांव तपौन के निकट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंदेश में हुई। अब शारदा ने एमए अर्थशास्त्र की परीक्षा में 81 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। शारदा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी है। शारदा प्रशासनिक अधिकारी बन कर गरीबों और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना चाहती है। कालेज के प्राचार्य डा. एसएस ठाकुर ने बताया कि शारदा कालेज की हर गतिविधि में भाग लेती थी। उसने कालेज में हर परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। कालेज के प्राचार्य डा. एसएस ठाकुर, डा. रमेश धलारिया, डा. सुनील ठाकुर और प्रोफेसर दिनेश कुमार ने शारदा को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App