शाहपुर में शिकायत कक्ष स्थापित

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

शाहपुर —  चुनावों के मद्देनजर सोमवार को शाहपुर में शिकायत तथा पूछताछ संबंधी नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया। निर्वाचन अधिकारी कम इलाका मजिस्ट्रेट जगन ठाकुर के अनुसार नियंत्रण कक्ष में दूरभाष तथा फैक्स नंबर 01892-237027 स्थापित किया है, जहां से लोग पूछताछ कर सकते हैं तथा शिकायत के लिए भी उक्त नंबर का प्रयोग कर सकेंगे। जगन ठाकुर के अनुसार 16 से 26 तक वोटिंग के लिए चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को वीवीपैट के साथ दो टीमों जिनमें नायब तहसीलदार शाहपुर दीक्षांत ठाकुर, इंजीनियर केसी भारती व संजीव राकड़ा द्वारा हारचक्कियां के चार पोलिंग स्टेशन तथा नायब तहसीलदार दरीणी राजेंद्र धीमान, इंजीनियर तरसेम व प्रदीप चौधरी ने उक्त उपतहसील के चार पोलिंग स्टेशन पर लोगों को जानकारी प्रदान की। निर्वाचन अधिकारी कम इलाका मजिस्टे्रट जगन ठाकुर के अनुसार सोमवार को कोई भी व्यक्ति नामिनेशन भरने नहीं आया। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव का समय सुबह आठ से शाम पांच बजे का होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App