शाहरुख हूं, किसी और की तरह क्यों बनना चाहूंगा

By: Oct 23rd, 2017 12:07 am

शाहरुख खान ने कहा कि उनकी शोहरत और स्टार का दर्जा किसी काम का नहीं रहेगा, अगर वह अपने समकालीन कलाकारों से खुद को प्रभावित होने देंगे। उनसे जब पूछा गया कि फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल से ज्यादा रहने के बाद दूसरों के कामों से बेफिक्र रहना कितना मुश्किल है तो उन्होंने जवाब दिया कि ऐसी कोई बात वह महसूस नहीं करते। उन्होंने कहा, अगर आपको अब भी दूसरे का ही अनुसरण करना है या किसी दूसरे के काम पर चिंतित होना है या दूसरे के बारे में सोचना या किसी दूसरे से खुद की तुलना करनी है तो इतना बड़ा कलाकार होने का क्या मतलब है? शाहरुख ने कहा, किसी घमंड या दिखावे से वह नहीं कह रहे कि हर चीज उनके हक में जा रही है। यही कारण है कि उन्हें खुद के अलावा किसी और की तरफ देखने की जरूरत महसूस नहीं होती। मैं शाहरुख खान हूं तो मैं किसी और के जैसा क्यों बनना चाहूंगा। शाहरुख ने कहा कि वह जब इस इंडस्ट्री में आए थे, तब वह कुछ भी नहीं थे। अब मेरे पास सब कुछ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App