शिमला का हुनर गिनीज बुक में

By: Oct 31st, 2017 12:01 am

15 किलोमीटर लंबा स्कार्फ बुन महिलाओं ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड

शिमला  – शिमला के गांवों और ग्रामीण महिलाओं का नाम भी अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होगा। ये सब एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान के सौजन्य से महिलाओं द्वारा तैयार क्रोशिया से बनने वाले स्कार्फ से होगा। इसके लिए इन ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाओं को सशक्त करने और रोजगार से जोड़ने की मुहिम के तहत इन महिलाओं को दक्षिण भारत से आई रिकार्डधारक महिलाओं ने प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण शिमला के पास मचरयाना, मांदरी, गवाही और अनाडेल में दिया गया। दक्षिण भारत से आई सात महिलाओं ने इन गांवों का दौरा किया और प्रशिक्षण दिया। सभी महिलाओं को एक किट संस्थान की ओर से वितरित की गई। इस प्रशिक्षण में विभिन्न गांवों की करीब 170 महिलाओं ने हिस्सा लिया है। एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान के प्रबंध निदेशक डा. एलसी शर्मा ने बताया कि एमआईसीक्यू की इस टीम में पूरे भारत से करीब 2500 महिला सदस्य हैं और इन्होंने क्रोशिया से 15 किलोमीटर का स्कार्फ  बनाया है। ऐसा दो बार कर गिनीज बुक ऑफ  वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाया हुआ है, अब तीसरी बार ऐसा किया जा रहा है। खास बात यह है कि अबकी बार जो रिकार्ड बनेगा, उसमें शिमला के इन गांवों की महिलाओं का जिक्र होगा। इसके लिए यहां की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद शामिल होंगे। इसमें समाजसेवी हेमराज चौहान, गुलाब शर्मा और सागर शर्मा भी मौजूद रहे। इसी प्रकार महिलाओं को प्रशिक्षण देने में सीमा चौहान और उर्मिला ने समन्वय किया।

महिलाओं को मिला कमाने का मौका

प्रशिक्षण में भाग लेने वाली ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में मिशन रीव की आगामी योजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि महिलाएं मिशन रीव के तहत जो उत्पाद तैयार करेंगी, उन्हें देश के विभिन्न राज्यों में मार्केट भी संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। इसे महिलाओं को कमाई करने का अवसर मिलेगा। एलसी शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला उत्थान  की दिशा में यह एक बड़ा कदम होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App