शिमला के ऋत्विक ‘मिस्टर हिमाचल-2017’

By: Oct 16th, 2017 12:15 am

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इंवेट में जीता खिताब,‘मिस्टर इंडिया वर्ल्ड’ में डायरेक्ट एंट्री

धर्मशाला — पीजी कालेज धर्मशाला के ऑडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इंवेट ‘मिस्टर हिमाचल-2017’ का खिताब शिमला के ऋत्विक शर्मा ने अपने नाम किया। एमबीए के छात्र 22 वर्षीय ऋत्विक ने ग्रैंड फिनाले में विभिन्न प्रतियोगिताओं और निर्णायक मंडल के सवालों-जवाबों के कठिन दौर से गुजरने के बाद मिस्टर हिमाचल बनने का गौरव हासिल कर लिया। ‘मिस्टर हिमाचल’ का खिताब जीतने के साथ ही ऋत्विक शर्मा को ‘मिस्टर इंडिया वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में भी डायरेक्ट एंट्री मिल गई है। इसके साथ ही जिला कांगड़ा के तहत जवाली के अविनाश ठाकुर ने फर्स्ट रनरअप और सोलन के शुभम कश्यप ने सेकेंड रनरअप का खिताब जीता। शनिवार रात आयोजित ग्रैंड फिनाले में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सेलिब्रिटी जज मिस्टर सुप्रानेशनल-2016 जितेश ठाकुर, ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी, एसपी कांगड़ा डा. रमेश छाजटा, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय से प्रो. श्रेया बख्शी, तिबेतन इंस्टीच्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट के डायरेक्टर वांगडू शेरिंग ने ‘मिस्टर हिमाचल-2017’ की ट्रॉफी और इनाम से ऋत्विक शर्मा को सम्मानित किया। मिस्टर हिमाचल इंवेट का ग्रैंड फिनाले अंतिम पड़ाव तक पहुंचते-पहुंचते खूब रोमांचक हो गया। प्रदेश भर की चुनिंदा प्रतिभाओं ने हुनर के साथ-साथ रैंप पर विभिन्न प्रतियोगिताआें में बेहतरीन कला का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मंडल को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऑडिटोरियम में सैकड़ों दर्शकों की तालियों और शोर के बीच प्रतिभागियों और सेलिब्रिटी जज जितेश ठाकुर ने फिनाले को और अधिक रोमांचक बना दिया। प्रतियोगिता के पहले राउंड में हिमाचली ड्रेस में प्रतिभागियों ने खूब प्रभावित किया। इसके बाद मॉडल्स का फैशन शो आयोजित हुआ। सेकेंड राउंड में टॉप-20 फाइनलिस्ट वेस्टर्न ड्रेस में नजर आए। इसके बाद टेलेंट राउंड का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के सवालों के पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिए। विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के बाद निर्णायक मंडल द्वारा टॉप-10 फाइनलिस्ट घोषित किए गए। टॉप-10 से सवाल-जवाब के बाद टॉप-5 प्रतिभागी चुने गए। टॉप-5 प्रतिभागियों से सेलिब्रिटी जज जितेश ने अपने अंदाज में दर्शकों के साथ मिलकर हिमाचल प्रदेश को देश-विदेश में रिपे्रजेंट करने के बारे में पूछा। इसके बाद बालीवुड के किंग खान शाहरुख के सिग्नेचर स्टेप करने की परीक्षा ली। इसके साथ ही सवाल-जवाबों के दौर के बाद विजेता प्रतिभागियों को चुना गया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App