शिमला ग्रामीण हलके ने दिया मुख्यमंत्री

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

पुनर्सीमांकन के बाद कुमारसैन-सुन्नी से अलग हुआ है विधानसभा क्षेत्र

 शिमला— विधानसभा चुनाव में पिछली दफा कुमारसैन-सुन्नी विधानसभा क्षेत्र से अलग होकर एक नया विधानसभा क्षेत्र बना, जिसका नाम शिमला ग्रामीण रखा गया।  शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र के नाम एक बड़ी उपलब्धि यह रही कि पहली दफा यह नया चुनाव क्षेत्र बना और इसने प्रदेश का मुख्यमंत्री दिया। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिमला ग्रामीण से चुनाव लड़े और उन्होंने प्रदेश का नेतृत्व किया। पुनर्सीमांकन से पहले भी इस विधानसभा क्षेत्र को यदि कुमारसैन से जोड़कर देखा जाए, तो कुमारसैन-सुन्नी ने राजनीति के दो धुरंधर इस प्रदेश को दिए हैं। प्रदेश की सियासत में एक बड़ा नाम जय बिहारीलाल खाची इसी विधानसभा क्षेत्र से थे, जो कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री भी रहे। उस दौर की सियासत में वह मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार रहे हैं, जिनका सिक्का हिमाचल की सियासत में खूब चलता था। जय बिहारी लाल खाची कुमारसैन-सुन्नी, जो कि अब शिमला ग्रामीण क्षेत्र है, से तीन से चार दफा विधायक रहे। उनके समय में लोक निर्माण विभाग का डिवीजन यहां पर खुला, वहीं कई दूसरे काम भी हुए। उनसे पहले भास्करानंद और भगत राम चौहान भी इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुनकर आए हैं। कुमारसैन-सुन्नी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का ही कब्जा रहा और यह कांग्रेस का गढ़ रहा है, क्योंकि यहां से भाजपा को मात्र एक दफा ही सीट मिल सकी थी। प्रदेश की आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स दो दफा इस सीट से नेतृत्व कर चुकी हैं। लगातार दो दफा चुनाव जीतने के बाद वह सरकार में भी बड़े ओहदे पर रही हैं। उनके साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रमोद शर्मा का कड़ा मुकाबला दोनों चुनाव में देखने को मिला। पुनर्सीमांकन के बाद कुमारसैन क्षेत्र अब ठियोग विधानसभा क्षेत्र में चला गया, जबकि सुन्नी तहसील शिमला ग्रामीण में शामिल हो गई। शिमला ग्रामीण बनते ही वीरभद्र सिंह यहां से चुनाव लड़ने आए, जिन्होंने यहां से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की। शिमला ग्रामीण में अब शिमला शहर और कुसुम्पटी विधानसभा के कुछ क्षेत्र शामिल हो चुके हैं और यह पूरा विस क्षेत्र शहरी व ग्रामीण दोनों हलकों में बंटा हुआ है। इस विस क्षेत्र में धामी रियासत भी पड़ती है, जिसका जिक्र हिमाचल के इतिहास में है। सतलुज नदी के एक मुहाने से शुरू होकर यह विस क्षेत्र शिमला शहर के साथ लगता है, वहीं सोलन की सीमा के साथ भी जुड़ता है। शिमला ग्रामीण में सबसे अधिक कर्मचारी तबका है और कर्मचारियों की सियासत अलग तरह की रहती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App