शिवा-लक्ष्मी सदन की रंगोली सबसे प्यारी

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

ऊना – एसएसआरवीएम स्कूल ऊना के विद्यार्थियों ने दीपावली के उपलक्ष्य पर प्रवासी बच्चों को उपहार बांटकर खुशियां मनाईं। स्कूल प्रबंधन के नेतृत्व में नौनिहालों ने पुराना होशियारपुर रोड पर स्थित अस्थायी बस्ती के बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, फल, उपहार व अन्य खाद्य सामग्री बांटी। प्रवासी बच्चों को ये उपहार व मिठाइयां विद्यार्थियों ने अपनी पॉकेट मनी बचाकर वितरित कीं। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों में रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें चारों सदनों के बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में सजे। विद्यार्थियों ने रंगोली में विभिन्न रंगों से सुंदर डिजाइन बनाए। इसमें शिवा व लक्ष्मी सदन प्रथम, दुर्गा सदन द्वितीय व कृष्णा सदन तृतीय स्थान पर रहा। स्कूल प्रबंधक सुमेश शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेम व एकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से प्यार व भाईचारे का बढ़ावा मिलता है। उन्होंने कहा कि दीपावली पवित्रता शुद्धता, खुशियों, अमन व शांति का प्रतीक है। हमें अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण मुक्त समाज का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एमएल शर्मा, उपप्रधानाचार्या बृजबाला शर्मा, समन्वयक सोनाक्षी शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App