श्याओमी ने लांच किया एमआईमिक्स-टू

By: Oct 11th, 2017 12:05 am

newsश्याओमी ने मंगलवार को भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआईमिक्स टू लांच कर दिया है। चीन में यह फोन पहले ही लांच हो चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है। एमआईमिक्स टू में 5.99 इंच का 18.9 रेशो वाला डिस्प्ले है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में नीचे की तरफ फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है,जिसके साथ 6जीबी रैम को कपल किया गया है। इस फोन के तीन स्टोरेज वेरियंट 64जीबी रैम, 128 जीबी रैम और 256 जीबी रैम चीन में उतारे गए थे, लेकिन भारत में सिर्फ इसका 128 जीबी वेरियंट खरीदा जा सकेगा। एमआई मिक्स-2 में 12एमपी और पांच एमपी कैमरे का सेटअप बैक पर और पांच एमपी कैमरा फ्रंट में नीचे माइक की तरफ दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फ्रंट कैमरा चेहरा पहचानने में भी सक्षम है। इस फीचर की मदद से आप अपने डिवाइस को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट की ही तरह अपने चेहरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। एमआईमिक्स -2 में 3500एमएएच बैटरी है औरएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। एमआईमिक्स-2 की कीमत चीन में 3,299 युआन से शुरू होती है 3,999 युआन। भारत में इस फोन का ब्लैक वेरियंट उतारा गया है जिसकी कीमत 35,999 रुपए होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App