संजौली में बिल्डिंग में भड़की आग

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

शिमला  – शिमला के उपनगर संजौली में मंगलवार दोपहर बाद आगजनी का मामला सामने आया, मगर गनीमत यह रही कि अग्निशमन केंद्र के कर्मचारियों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। संजौली चौक से 200 मीटर दूरी पर मंगलवार के समय एक पुरानी लकड़ी की इमारत की ऊपरी मंजिल के बरामदे में आग सुलग की। बरामदे से आग कमरे की खिड़की तक पहुंच गई थी। धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर तुरंत आग को बुझा दिया। हालांकि आगजनी की इस घटना में नुकसान कम हुआ है। यदि थोड़ी और देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था, चूंकि यह पूरी पुरानी इमारती लकड़ी की बनी हुई है और ऊपरी मंजिल में जिस खिड़की में आग लगी थी, उस खिड़की के साथ ही गैस सिलेंडर पड़ा हुआ था और वह गैस सिलेंडर रेगुलेटर से ऑन था, जिससे मौके पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बंद कर बड़ा खतरा टाला।

गाड़ी गुजरने के लिए छोड़ें जगह

अग्निशमन विभाग के माल रोड स्टेशन इंचार्ज ने दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे सड़कों पर वाहन गुजरने लायक जगह छोड़े, ताकि आपातस्थिति में अग्निशमन विभाग के वाहन घटनास्थल तक आसानी से पहुंच सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App