संभल कर लगाएं प्रचार सामग्री

By: Oct 28th, 2017 12:40 am

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों को दिए निर्देश, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

शिमला – किसी भी सार्वजनिक संपत्ति एवं सार्वजनिक परिसर की दीवारों पर लिखने, पोस्टर अथवा पेपर लगाने, किसी भी प्रकार से संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, कटआउट, होर्डिंग, बैनर तथा झंडे लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये शब्द मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत ने कहे। श्री राजपूत ने कहा कि यदि स्थानीय कानून किसी सार्वजनिक स्थान की दीवार पर नारा लेखन, पोस्टर, कटआउट, होर्डिंग, बैनर या राजनीतिक विज्ञापन लगाने की अनुमति, भुगतान या अन्य किसी आधार पर देता है, तो ऐसा न्यायालय के आदेशों एवं कानून के प्रावधानों के अनुसार किया जा सकता है। यह सुनिश्चित बनाना होगा कि ऐसा स्थान किसी विशेष दल अथवा उम्मीदवार के आधिपत्य में न रहे। इस संबंध में सभी दलों और उम्मीदवारों को बराबर अवसर प्रदान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि स्थानीय कानून निजी संपत्ति की दीवारों पर लिखने, पोस्टर चिपकाने अथवा ऐसे कार्य की अनुमति नहीं देते, जिससे संपत्ति खराब होती हो और जिसे हटाया न जा सके, तो इसकी अनुमति संपत्ति के मालिक की सहमति के बाद भी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल, उम्मीदवार, उनके एजेंट, कार्यकर्ता और सहयोगी अपने परिसर में चुनाव चिन्ह दर्शाता एक झंडा लगा सकते हैं। ऐसा वे अपनी इच्छा से और किसी भी दल, संस्था और व्यक्ति के दबाव के बिना करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी निजी संपत्ति पर राजनीतिक विज्ञापन दर्शाता कोई भी होर्डिंग, बैनर अथवा कटआउट लगाने के लिए संपत्ति के मालिक से लिखित में अनुमति प्राप्त कर इसकी प्रति निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करवानी होगी। वहीं दोषी के विरुद्ध कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यावसायिक वाहन किसी भी प्रकार का झंडा अथवा स्टीकर तभी प्रयोग कर सकता है, जब यह वाहन वैध रूप से चुनाव अभियान में प्रयोग में लाया जा रहा हो और इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त की गई हो।

राज्य निर्वाचन आयोग में मीडिया केंद्र

हिमाचल में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग, शिमला के कार्यालय में मीडिया केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 2622611 है। यह जानकारी राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App