सभी वर्गों को आर्थिक आधार पर दिया जाए आरक्षण

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां – नगरोटा बगवां मे आयोजित वार्षिक समारोह के दौरान राजपूत कल्याण सभा ने प्रदेश व केंद्र सरकार से  सभी वर्गों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग उठाई। राजपूत कल्याण सभा उपमंडल नगरोटा बगवां में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता रणवीर सिंह पठानिया ने  की तथा कुलदीप सिंह ठाकुर अध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस समारोह में प्रदेश के विभिन्न उपमंडलों से राजपूत बिरादरी के लोगों ने भाग लिया। समारोह के दौरान दसवीं व जमा दो कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया । साथ ही बिरादरी की निर्धन महिलाओं की कन्याओं की शादी हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस मौके पर टेक चंद राणा अध्यक्ष राजपूत कल्याण सभा, सीडी राणा महासचिव, सुभाष पठानिया अध्यक्ष नगरोटा बगवां इकाई, लक्ष्मण सिंह ठाकुर महासचिव,  बीएस जम्वाल सदस्य, कर्नल रमेश जम्वाल, कैप्टन ओंकार सिंह,  संसार चंद पठानिया, रविंद्र ठाकुर, नरेश कटोच, वैन चंद कटोच, ईश्वर ठाकुर, निश्ंिचत जम्वाल, अशोक जम्वाल व शक्ति सिंह आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App