समझाया…क्या है वीवीपैट

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

शिमला – 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को  मतदान केंद्र मोहरी, भोग, चढ़ाउ तथा कोट पंचायत में लोगों को जागरूक किया गया। रिटर्निंग आफिसर 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं उपमंडलाधिकारी ग्रामीण भूपेंद्र अत्री ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी नरेश भारद्वाज और लेखराज शर्मा ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान के महत्त्व तथा लोकतंत्र में जनभागीदारी के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कोट पंचायत के प्रधान  हीरानंद शांडिल, बीएलओ चड़ाउ, कुमारी भारती शर्मा तथा पंचायत सचिव मनोहर लाल ने भी इस अभियान में भाग लिया। वहीं, बचत भवन में  63-शिमला शहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आइडेंटिफाई इंजीनियर तथा बीएलओ सुपरवाइजर के लिए ईवीएम और वीवीपैट जानकारी एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रिटर्निंग अधिकारी 63-शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र अजीत भारद्वाज ने बताया कि इन अधिकारियों को रिहर्सल के दौरान ईवीएम व वीवीपैट के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अधिकारी पोलिंग बूथ की जांच व वहां पर पीने के पानी, शौचालय, विद्युत व्यवस्था तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप सुविधा सुनिश्चित करेंगे।  उन्होंने कहा कि आदर्श चुनाव आचार-संहिता की अनुपालना के संबंध में भी यह अपने क्षेत्रों में निगरानी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों को भेजने व मतदान के उपरांत ईवीएम कलेक्शन प्राप्त करने संबंधी कार्य भी सुनिश्चित किए जाएंगे।  कार्यक्रम में निर्वाचन कानूनगो संजीव शर्मा के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों  और कर्मचारियों ने भी भाग लिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App