साढ़े चार किलो की रसोली निकाली

By: Oct 17th, 2017 12:07 am

सोलन – सोलन जिला के अर्की नागरिक चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सीय टीम ने एक बुजुर्ग महिला के शरीर से साढ़े चार किलो की रसोली निकाल कर सफलता की एक नई इबारत लिखी है। अर्की के सरकारी अस्पताल में उस महिला की जिंदगी बचाई गई है, जिसका आपरेशन करने से सोलन, नालागढ़ व अन्य कई बडे़ अस्पतालों से उसे मना कर दिया गया था। इतनी बड़ी रसोली पहली बार एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बच्चादानी से निकाली गई है। महिला सोलन जिले के कसौली क्षेत्र की रहने वाली है। इस आपरेशन को डा. केशव राम, ओटीए ज्ञान ठाकुर, स्टाफ नर्स नीना ठाकुर व तिलक राज इत्यादि की टीम ने किया है। महिला के परिजनों के मुताबिक 70 वर्षीय वृद्ध लंबे अरसे से असहनीय पीड़ा की शिकार थी। कई जगह एक्स-रे, अल्ट्रासाऊंड करवाए तथा बडे़-बडे़ अस्पतालों में जाकर डाक्टरों से मशविरा लिया। कोई भी डाक्टर इतनी बड़ी अनुमानित रसौली का आपरेशन करने को तैयार नहीं हुआ। किसी ने पीडि़त महिला के परिजनों को अर्की अस्पताल में मेडिकल चैकअप करवाने का परामर्श दिया। यहां पर कार्यरत वरिष्ठ सर्जन डा. केशव राम ने सारी रिपोर्ट के आधार पर महिला को अस्पताल में दाखिल कर लिया तथा कल सफलतापूर्वक आपरेशन करके सर्जरी के इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया। डा. केशव ने बताया कि महिला की बच्चादानी से जो रसौली निकाली गई है वे साढे़ चार किलो की है। अमूमन यह अधिकतम अढ़ाई किलो तक ही होती है। बुजुर्ग महिला बिल्कुल स्वस्थ है तथा उसे एक-दो दिन के भीतर अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App