साहिर लुधियानवी

By: Oct 22nd, 2017 12:05 am

साहिर लुधियानवी (जन्म 8 मार्च, 1921 लुधियाना – मृत्यु 25 अक्तूबर, 1980 मुंबई) भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार और कवि थे। साहिर ने जब लिखना शुरू किया तब इकबाल, फैज, फिराक आदि शायर अपनी बुलंदी पर थे, पर उन्होंने अपना जो विशेष लहजा और रुख अपनाया, उससे न सिर्फ उन्होंने अपनी अलग जगह बना ली, बल्कि वह भी शायरी की दुनिया पर छा गए। उनकी मां के अतिरिक्त उनके वालिद की कई पत्नियां और भी थीं, किंतु एकमात्र संतान होने के कारण उसका पालन-पोषण बड़े लाड़-प्यार में हुआ…


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App