सिनेमा के 100 साल

By: Oct 22nd, 2017 12:07 am

भक्तिरस में डूबी एक आवाज

अनुराधा पौडवाल का  जन्म 27 अक्तूबर, 1952 को हुआ। बालीवुड में एक भारतीय पार्श्व गायिका है। अनुराधा पौडवाल को डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। वह दूसरी गायिक हैं जिसने लता मंगेशकर के बाद इस डिग्री को प्राप्त किया है। 2017 में, भारत सरकार ने उपलब्धियों के सम्मान में भारत के चौथे उच्चतम नागरिक सम्मान पद्मश्री से  भी उहें सम्मानित किया। एक बार एक साक्षात्कार में कहा था कि वह कन्नड़ भाषा में गाने गाती हैं। अनुराधा ने मैसूर डसार में अपना लाइव प्रदर्शन दिया है, जो भारतीय गायन कलाकारों के लिए एक प्रतिष्ठित चरण है। अनुराधा का नाम यूं तो किसी परिचय का मोहताज नहीं है, लेकिन संगीत जगत में उनकी विशेष पहचान भजनों और भक्ति गीतों के लिए है। हिंदी सिने जगत की प्रमुख पार्श्वगायिकाओं में से एक अनुराधा का बचपन मुंबई में बीता, जिस वजह से उनका रुझान शुरू से फिल्मों की तरफ  रहा। अपने गायन करियर की शुरुआत 1973 में फिल्म ‘अभिमान’ अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी, से की, जिसमें उन्होंने जया के लिए एक श्लोक गीत गाया था।  इसके बाद वर्ष 1976 में फिल्म ‘कालीचरण’ में भी उन्होंने गाना गाया, लेकिन एकल गाने की शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘आप बीती’ से की। इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया, जिनके साथ अनुराधा ने और भी कई मशहूर  गाने गाए।  आज बालीवुड  गानों की सीडी या पोस्टर में हमें भले सुनिधि चौहान या श्रेया घोषाल जैसी गायिकाएं देखने को मिलें। गायिकाओं के नाम पर सिर्फ  ‘स्वरकोकिला’ लता मंगेशकर और उनकी बहन आशा भोंसले थीं, लेकिन इस बीच एक ऐसी गायिका भी उभरी, जिन्होंने पार्श्वगायिकी के मायने ही बदल दिए। अनुराधा ने शून्य से शुरू होकर सफलता का जो शिखर छुआ, वह अभूतपूर्व है। टी-सीरीज एवं सुपर कैसेट म्यूजिक कंपनी से 1987 में जुड़ने के बाद उन्होंने संगीत में सफलताओं के नए आयाम हासिल किए। फिल्म ‘सड़क, आशिकी, लाल दुपट्टा मलमल का, बहार आने तक, आई मिलन की रात, दिल है कि मानता नहीं’, जैसी फिल्मों के गीतों ने उन्हें रातोंरात लोकप्रियता की बुलंदी पर पहुंचा दिया। अनुराधा के पति अरुण पौडवाल भी एक अच्छे संगीतकार थे और उन्होंने ही अनुराधा को आगे बढ़ने का हौसला दिया। अनुराधा को ‘धक-धक करने लगा,( बेटा), तू मेरा हीरो, (हीरो), हम तेरे बिन, (सड़क), मैया यशोदा, (हम साथ साथ हैं), जिस दिन तेरी मेरी बात, (मुस्कान),चाहा है तुझको, (मन),  सरीखे लोकप्रिय गानों के लिए जाना जाता है’।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App