सिरमौर में धनतेरस पर चमका कारोबार

By: Oct 18th, 2017 12:10 am

नाहन —  दिवाली व धनतेरस को लेकर जिला सिरमौर के बाजारों में मंगलवार को जबरदस्त रौनक रही। लोगों ने धनतेरस पर जहां जमकर खरीददारी की, वहीं दीपों के पर्व दिवाली के लिए भी विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान व पूजा अर्चना की सामग्री की खूब बिक्री हुई। मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर बाजारों में जहां ज्वैलर्स की दुकानों में भारी भीड़ देखी गई, वहीं बाजारों में बरतन विक्रेताओं की दुकानों पर लगे स्टॉल पर भी खूब लंबी-लंबी कतारें ग्राहकों की लगी रही। सुबह से ही मार्केट में नाहन के ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से भरा पड़ा रहा। इसके अलावा दोपहर बाद से स्थानीय उपभोक्ताओं की भी बाजार में भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। देर शाम तक तो हालत यह थी कि शहर के मुख्य बाजार गुन्नूघाट से लेकर बड़ा चौक, छोटा चौक व बस स्टैंड तक तो पांव रखने की भी जगह नहीं थी। अधिकांश बरतन विक्रेताओं के पास बरतन खरीदने के लिए महिलाएं उमड़ी हुई थी। गौर हो कि धनतेरस पर ज्वेलरी के अलावा बरतनों की खरीददारी अत्यंत ही शुभ मानी जाती है। लोग धनतेरस पर विभिन्न प्रकार के बरतन अपने घरों को खरीदते हैं, जबकि ज्वेलरी की खरीददारी भी करते हैं। इसके अलावा बाजारों में दिवाली पर घरों में लगाई जानी वाली आकर्षक लडि़यां भी दिन भर ग्राहक खरीदते नजर आए। इसके अलावा नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला प्रशासन व नगरपालिका परिषद द्वारा पटाखों के स्टॉल भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। करीब तीन दर्जन स्टॉल चौगान मैदान में पटाखों व आतिशबाजी की बिक्री के लिए लगाए गए थे जहां से लोग जमकर पटाखों की खरीददारी कर रहे थे।

चौगान में सजी पटाखों की दुकानें

दिवाली व धनतेरस को लेकर बाजारों में भी व्यापारियों में विशेष तैयारियां व स्टॉल लगाए हुए थे। पटाखा विक्रेताओं ने चौगान मैदान में पटाखों की बिक्री पर विशेष छूट ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रखी हुई थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी विशेषतौर पर चौगान मैदान में सुरक्षा की दृष्टि से खड़ी की गई थी। इसके अलावा बाजारों मेें किसी प्रकार की वारदात भीड़ को देखते हुए न हो इसके लिए पुलिस की भी तैनाती रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App