सीर पर कृत्रिम झील को और कितना इंतजार

By: Oct 20th, 2017 12:02 am

घुमारवीं— विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की जीवनी रेखा सीर खड्ड पर बनने वाली कृत्रिम झील को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। खड्ड पर बनने वाले वर्षा जल संग्रहण का निर्माण लंबा खिंचने से यह इंतजार बढ़ गया है। वर्ष 2014 में वर्षा जल संग्रहण का शिलान्यास होने के बावजूद अभी तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। सीर खड्ड पुल पर आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स के नाम की लगी शिलान्यास पट्टिका लोगों को चिढ़ा रही है। सीर खड्ड पर नाबार्ड के तहत दो बड़े-बड़े चैक डैम का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पुल के समीप चार करोड़ 82 लाख से तथा दूसरा कुड्डी में एक करोड़ 91 लाख से चैक डैम का निर्माण होगा। हालांकि आईपीएच विभाग का दावा है कि वर्षा जल संग्रहण के निर्माण को बनने वाले चैक डैम के लिए टेंडर भी अवार्ड कर दिए हैं, लेकिन बावजूद इसके अभी तक इनका काम शुरू नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं की सीर खड्ड पर वर्षा जल संग्रहण का निर्माण किया जाना है। वर्षा जल संग्रहण को खड्ड में दो बड़े-बड़े चैक डैम का निर्माण होगा, जिससे यहां पर कृत्रिम झील भी निर्मित होगी। पुल के समीप करीब पांच करोड़ रुपए से एक बड़े चैक डैम का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए निर्माण को विभाग ने कवायद भी शुरू कर दी है। चैक डैम निर्माण के लिए विभाग ने इसके टेंडर भी अवार्ड कर दिए हैं, बावजूद इसके अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है, जबकि दो करोड़ से बनने वाला कुड्डी के समीप चैक डैम के लिए विभागीय कार्रवाई जारी है। घुमारवीं की सीर खड्ड पर निर्मित होने वाली कृत्रिम झील से जहां पेयजल योजनाएं रिचार्ज होंगी, वहीं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, लेकिन अभी इस पर काम शुरू न होने से कृत्रिम झील के निर्माण का इंतजार लंबा खिंच गया है। विदित रहे कि सीर खड्ड पर कृत्रिम झील के निर्माण को मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक राजेश धर्माणी पिछले काफी लंबे समय से प्रयासरत हैं। खड्ड में वर्षा जल संग्रहण को निर्माण के लिए वर्ष 2014 में आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स ने इसका शिलान्यास पुल के समीप किया था। यहां दो बड़े चैक डैम का निर्माण होगा। नाबार्ड के तहत होने वाले इन चैक डैम पर करीब छह करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें पुल के समीप बनने वाले चैक डैम पर चार करोड़ 82 लाख तथा इसके नीचे कुड्डी के समीप बनने वाले चैक डैम पर एक करोड़ 91 लाख रुपए खर्च होंगे।

पानी की स्कीमें होंगी रिचार्ज

सीर खड्ड पर कृत्रिम झील का निर्माण होने से खड्ड पर बनी पानी की स्कीमें रिचार्ज होंगी। इससे घुमारवीं में रहने वाली पेयजल किल्लत से भी लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही झील के निर्माण से यहां पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App