सुखराम परिवार का पार्टी छोड़कर जाना दुर्भाग्यपूर्ण

By: Oct 16th, 2017 12:01 am

मंडी —  पंडित सुखराम परिवार के भाजपा में शामिल होने को कांगे्रेस के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम और उनके पौत्र अनिल शर्मा का यूं भाजपा शामिल होना पूरी तरह से गलत है और दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अनिल शर्मा पांच वर्ष सरकार में मंत्री रहे और उन्हें पार्टी ने पूरा मान-सम्मान दिया। मंडी सदर में सरकार ने विकास के कितने ही काम करवाए और अनिल शर्मा की हर मांग को मुख्यमंत्री ने पूरा किया, लेकिन अब परिवार सहित भाजपा में शामिल होकर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ धोखा किया है। पांच साल तो अनिल शर्मा पूरा फायदा सरकार से लेते रहे और अब उन्हें चुनाव के समय अपमान की बात याद आई, जो कि पूरी तरह से झूठी है। अगर अनिल शर्मा या उनके परिवार से कोई चुनाव लड़ता है तो करारी हार का सामना करना पडे़गा। वहीं, ओकओवर में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पांच साल तक अनिल शर्मा सरकार में रहते हुए मलाई खाते रहे। कुछ लोगों को यह बड़ी गलतफहमी है कि भाजपा प्रदेश में सरकार बनाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App