सुल्तानपुर दंगल में एक लाख की बड़ी माली

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

चंबा —  शहर के सुल्तानपुर कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22 अक्तूबर को महादंगल का आयोजन किया जा रहा है। महादंगल मुकाबले में देश व प्रदेश के कई नामी पहलवान दमखम दिखाएंगे। महादंगल के बड़ी माली में एक लाख एक हजार रुपए का पुरस्कार रखा गया है। दूसरी व तीसरी माली की इनामी राशि क्रमशः 51 व 31 हजार रहेगी। इस वर्ष महादंगल में हिमाचल केसरी व चंबा केसरी का खिताब भी अलग से रखा गया है। हिमाचल केसरी के विजेता को 21 हजार और चंबा केसरी 11 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। महादंगल के शुभारंभ मौके पर गोविंद राज प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक इंजीनियर अमरीश सिंह, जबकि समापन मौके पर सांसद अनुराग ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। सांसद अनुराग ठाकुर महादंगल मुकाबले के विजेता व उपविजेता पहलवानों को सम्मानित करने की रस्म भी अदा करेंगे। दंगल समिति के प्रधान ओम प्रकाश ने बताया कि महादंगल के दौरान इस मर्तबा वालीबाल प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इस दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 21 अक्तूबर को होगा। वालीबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार और उपविजेता को 7100 रुपए का इनाम रखा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App