सूखे से घबराए किसान

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

भुंतर – जिला कुल्लू के किसानों-बागबानों को अब बारिश की याद सताने लगी है। पिछले करीब एक माह से भी अधिक समय से बारिश रूठी हुई है। लिहाजा, किसानों-बागबानों को सूखे की चिंता सताने लगी है।  बारिश न होने के सबसे ज्यादा नुकसान लहसुन और गोभी उत्पादकों को हो रहा है तो बागबान भी चिंता में हैं। इसके अलावा जल्द ही अब मटर की बिजाई का काम भी आरंभ होने वाला है, लेकिन बारिश से इसके लटकने के भी आसार बनने लगे हैं। कुल्लू से बारिश अगस्त माह के मध्य से ही रूठी हुई है। मानसून के दूसरे चरण में भी जिला में बहुत कम बारिश हुई है और यही किसानों के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। किसानों के अनुसार सूखे का स्पैल लंबा हो रहा है। इनके मुताबिक लहसुन की बिजाई किसानों ने कर रखी है, लेकिन पानी न होने से यह सही तरीके से उग नहीं पा रहा है। वहीं, जिन किसानों के पास सिंचाई के अन्य विकल्प मौजूद हैं वे इनका प्रयोग करने लगे हैं। गोभी का आकार भी सूखे ने कम कर दिया है और मार्केट में सूखे से प्रभावित गोभी के दाम भी कौडि़यों के भाव मिल रहे हैं। किसानों के अनुसार आने वाले दो सप्ताह के भीतर बारिश नहीं हुई तो हालात चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। किसानों के अनुसार हालांकि अक्तूबर के बाद से सूखा हर साल आरंभ होता है, लेकिन इस बार बारिश सितंबर में भी बहुत कम हुई है। उधर, जिला कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा के प्रभारी वैज्ञानिक डा. केसी शर्मा ने किसानों को समय पर कृषि गतिविधियों और लहसुन को निपटाने की सलाह दी है तो साथ ही सिंचाई के दूसरे विकल्पों का प्रयोग करने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App