सेंसेक्स में गिरावट

By: Oct 18th, 2017 12:06 am

मुंबई— विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच निवेशकों के सर्तकता बरतने तथा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के बिकवाल बनने से मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शिखर से फिसलता हुआ 24.48 अंकों की गिरावट से 32,609.16 अंक पर आ गया। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहा और यह 3.60 अंक की मामूली तेजी के साथ अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,234.45 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी मंगलवार को गिरावट में 10,227.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,212.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ 10,251.85 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार समाप्ति के समय यह 0.04 प्रतिशत की मजबूती में 10,234.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 24 कंपनियां हरे निशान में और 25 लाल निशान में रहीं, जबकि एक अपरिवर्तित रही। सेंसेक्स की शुरुआत निफ्टी के विपरीत तेजी में हुई और यह 32,654.41 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 32,699.86 अंक के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में यह लुढ़ककर 32,556.74 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App