सैनिक स्कूल प्रवेश को 16 नवंबर से लें प्रोस्पेक्टस

By: Oct 15th, 2017 12:01 am

सुजानपुर— ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा सात जनवरी, 2018 रविवार को आयोजित होगी। इसके लिए प्रोस्पेक्टस बिक्री 16 से 30 नवंबर तक होगी। पुराने पैटर्न को बदलकर इस बार की परीक्षा नए पैटर्न के आधार पर होगी, जिसमें फार्म भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी जाएगी, जिसमें फीस जमा करवाने संबंधी तमाम कार्य ऑनलाइन होंगे। घर बैठकर अब इस परीक्षा का फार्म भरा जा सकेगा। साथ ही इस बार की परीक्षा टिक सिस्टम के तहत होगी। प्रदेश के चार शहरों में आयोजित होने वाली यह परीक्षा इस बार पांच सेंटरों में होगी। इस बार एक सेंटर को बढ़ाया गया है। प्रोस्पेक्टस मूल्य में भी स्कूल प्रशासन मैनेजमेंट ने दाम कम किए हैं, जिससे परीक्षा देने वाले छात्रों को सुविधा मिलेगी। सुजानपुर सैनिक स्कूल के प्राचार्य एवं ग्रुप कैप्टन अमित पाल सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा नए पैटर्न के आधार पर आधारित होगी। इसके लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रोस्पेक्टस बिक्री दरें प्रति प्रोस्पेक्ट की कीमत 50 रुपए कम की गई हैं। वर्तमान में ये दरें जनरल कैटेगरी के लिए 450 और रिजर्व के लिए 300 होती थी, लेकिन इस बार की परीक्षा में मूल्य 400 और 250 निर्धारित किया गया है। पत्राचार के माध्यम से जो प्रोस्पेक्टस मंगवाएंगे, उन्हें 50 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। उन्होंने बताया कि धर्मशाला, मंडी, शिमला व सुजानपुर में परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित होती थी, लेकिन इस बार एक नया सेंटर सलोह ऊना में बनाया गया है। ऐसे में इस बार इस परीक्षा का आयोजन हिमाचल प्रदेश के पांच शहरों में होगा। परीक्षा के दौरान और परीक्षा चैकिंग के दौरान किसी भी तरह की कोई गलती नहीं होगी। तमाम कार्रवाई कम्प्यूटर के माध्यम से की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए स्कूल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 7840014449 जारी किया है। इसके साथ ही अन्य सुविधा हेतु स्कूल के नंबर 2720 24 और 39 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा छठी व नौवीं के लिए आयोजित होगी। छठी कक्षा के लिए छात्र हिंदी और इंग्लिश विषय चुन सकते हैं, लेकिन नौवीं कक्षा हेतु केवल इंग्लिश विषय ही निर्धारित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App