स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का गवाह बना शिलाई

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

पांवटू साहिब— पहली बार शिलाई में हाल ही में संपन्न हुई स्टेट जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शिलाई गवाह बना। प्रदेश की एसोसिएशन द्वारा पहली बार जिला सिरमौर के शिलाई मे इस प्रकार की चैंपियनशिप का आयोजन करवाया गया। जिसका मेजबान सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन रहा। इस आयोजन को सफल बनाकर सिरमौर कबड्डी  एसोसिएशन ने एक तरह से इतिहास रच डाला। इस आयोजन को सफल बनाने में एसोसिएशन  के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा समेत उनकी टीम का बड़ा रोल रहा। इस सफल आयोजन मे प्रदेश भर से खेलों के उभरे सितारों को भी बुलाया गया था जिनसे प्रेरणा लेकर जिला के उभरते खिलाड़ी काफी उत्साहित है। गौर हो कि जिला सिरमौर का शिलाई क्षेत्र महिला कबड्डी के क्षेत्र मे अंतरराष्टीय स्तर पर बड़े-बड़े खिलाड़ी दे चुका है। जिसमे रितु नेगी व निर्मला चौहान समेत कई खिलाड़ी शामिल है।  उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में प्रदेश भर से महिला और पुरुष वर्ग की करीब 25 टीमें पहुंची थी। जिसमें लड़कियों के वर्ग मे साई होस्टल धर्मशाला और लड़कों के वर्ग में स्टेट होस्टल बिलासपुर विजयी रहा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा, महासचिव हीरा सिंह ठाकुर व सचिव ग्यार सिंह नेगी ने बताया कि इस आयोजन की सफलता मे जवाहर देसाई, तपेंद्र नेगी, हिमाचल स्पोर्ट्स युथ कल्चर के अध्यक्ष ओमप्रकाश तोमर, सतीश कपूर, हितेंद्र फौजी, वीर सिंह पीटीआई, पूर्ण सिंह पीटीआई, खजान डीपीई, जयपाल राणा, रामलाल चौहान, भीम सिंह, गुलाब चौहान, रण सिंह कोच आदि का बड़ा योगदान रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App