स्ट्रेचर पर लेटकर दी अदालत में गवाही

By: Oct 10th, 2017 12:02 am

ठाणे की एक अदालत में बालीवुड फिल्म जैसा सीन देखने को मिला, जब दोनों पैरों में प्लास्टर के साथ साहिब मुकीम अंसारी ने स्ट्रेचर पर आकर गवाही दी। अंसारी इस अवस्था में उन चार लोगों के खिलाफ अदालत में गवाही देने आए, जिन्होंने उन पर कथित रूप से हमला किया था और उनकी हत्या का प्रयास किया था। जिला न्यायाधीश आरएस पाटिल भोसले की अदालत में शुक्रवार को असाधारण दृश्य देखने को मिला। हमलावरों को सजा दिलाने के लिए स्ट्रेचर पर लेटकर सबूत दर्ज कराने आए इस गवाह को देखने के लिए कोर्ट रूम में वकीलों और अन्य लोगों की भीड़ लग गई। कबाड़ी का काम करने वाले अंसारी क्षेत्र में सामाजिक कार्य भी करते हैं। उनका चार लोगों ने उनके इलाके से अपहरण कर लिया था और उन पर लोहे की सरिया और दूसरी वस्तुओं से हमला किया था। वे बाद में उसे आटो रिक्शा से फेंक गए थे। अंसारी की चोटें इतनी गहरी थीं कि अस्पताल में डाक्टरों को उनका सात बार आपरेशन करना पड़ा। वह तब से बिस्तर पर ही थे। आरोपियों को गिरफ्तार करके उन पर हत्या के प्रयास सहित कई आरोप लगे थे। अंसारी शनिवार को स्ट्रेचर पर अदालत पहुंचे, जहां सहायक लोक अभियोजक ने साक्ष्य दर्ज किए। इस दौरान आरोपियों के वकील ने माफी की फरियाद भी की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App