स्वयंसेवियों का पढ़ाया अनुशासन का पाठ

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

डलहौजी —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाथरी में सोमवार को सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। शिविर के शुभारंभ मौके पर प्रधानाचार्य राम पाल ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वयंसेवियों में समाजसेवा की भावना, संयम, त्याग, आत्मविश्वास व लोकतांत्रिक मूल्यों व नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के उददेश्य से ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है। शिविर में प्रतिभागियों को श्रमदान के माध्यम से काम के महत्त्व का भी बोध होता है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन तथा मिल जुल कर काम करने की प्रेरणा दी। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी बिहारी लाल और अंजना कुमारी ने सात दिवसीय इस विशेष शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवी विद्यालय परिसर गोद लिए गांव मटियाना में सफाई व्यवस्था तथा रास्तों की मुरम्मत व प्राकृतिक जल स्त्रोतों को संवारेंगे।  साथ ही लोगों को भी विभिन्न सामजिक विषयों के प्रति जागरूक करेंगे। इस दौरान स्वयंसेवियों ने समय सारिणी के अनुसार लक्ष्यों को सही ढंग से हासिल करने की शपथ ली इस मौके पर अध्यापकों में चंद्रशेखर, हरिप्रसाद, प्रवीन महाजन व राजीव कौशल आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App