हटाए जाएं 37 अध्यक्ष-उपाध्यक्ष

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

शिमला— हिमाचल प्रदेश भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त नई दिल्ली से शिकायत की है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद हिमाचल में विभिन्न बोर्ड व निगमों के 37 के करीब अध्यक्ष व उपाध्यक्ष अपने पदों पर बने हुए है। इनके पदों का सृजन राजनीतिक आधार पर हुआ था। ये सभी सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग कर रहे हैं। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक एचएन कश्यप ने आयोग को भेजे गए पत्र में शिकायत की है कि प्रदेश सरकार के मंत्री व मुख्य संसदीय सचिव और संसदीय सचिव भी इसी तर्ज पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसा पूरा वर्ग सरकारी सुविधाओं का भी उपयोग कर रहा है। बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष खुले तौर पर सरकारी वाहनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनके साथ निजी स्टाफ भी आवाजाही कर रहा है। पत्र में कहा गया है कि राज्य के विभिन्न जिलों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सरकारी गाडि़यों में निजी स्टाफ के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं, जिससे आदर्श चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। प्रदेश भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक ने यह आरोप भी लगाया है कि अब भी सार्वजनिक स्थलों से प्रदेश कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों मुख्यमंत्री और मंत्रियों के विभागों के उपलब्धियों से भरे होर्डिंग्स, बैनर, जिलाधीश कार्यालय, जिला लोक संपर्क अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारियों के कार्यालय में अब भी लगे हुए हैं, जो सीधे तौर पर आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से आग्रह किया है कि प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के बावत कड़े निर्देश दिए जाएं और हिमाचल में भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए, ताकि राज्य में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सकें।

अभी तक सिर्फ दो अध्यक्षों ने दिए इस्तीफे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद अब तक बोर्ड-निगमों में तैनात अध्यक्षों की फेहरिस्त में से दो ने ही अपने पद से इस्तीफा दिया है। इनमें बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर और रिसोर्स मोबिलाइजेशन कमेटी के चेयरमैन हर्षवर्द्धन शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App