हमीरपुर में धमाल का दूसरा दिन

By: Oct 2nd, 2017 11:01 pm

बसंत रिजॉर्ट में ‘दिव्य हिमाचल’ के सौजन्य से ‘डांस हिमाचल डांस’ सेमीफाइनल

newsहमीरपुर— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन पांच के सेमीफाइनल के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने ताबड़तोड़ परफार्मेंस दी। सोमवार को कांगड़ा, पालमपुर, चंबा, सुंदरनगर, कुल्लू व भोरंज के प्रतिभागियों की प्रतिभा परखी। प्रतिभागियों ने दमदार प्रस्तुति से हर किसी का दिल जीत लिया। इस दौरान वीएलसीसी संस्थान के एमडी विवेक राणा, मिसेज पंजाब प्राइड ऑफ नेशन सब टाइटल विनर डा. बलजीत कौर व जिला भाजयुमो सचिव कनिष्का चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में कई बेहतरीन राष्ट्र स्तरीय डांस देखने को मिले। कलाकरों द्वारा पेश किए गए डांस ने निर्णायक मंडल व मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर शाम तक सेमीफाइनल मुकाबले का सिलसिला चलता रहा। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नन्हे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। वरिष्ठ वर्ग में भी हिप हॉप, वेस्टर्न व पंजाबी गीतों पर बेहतरीन डांस देखने को मिला। हमीरपुर के भव्य बसंत रिजॉर्ट में ‘डांस हिमाचल डांस’ का सेमीफाइनल का दौर चल रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ कनिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों से किया गया। सबसे पहले कुल्लू जिला से शुरुआत की गई। सेमीफाइनल के मुकाबले में सबसे अधिक रोचक डांस गु्रप श्रेणी में देखने को मिले। सोलो व गु्रप डांस दोनों ही श्रेणियों में नन्हें कलाकारों के डांस ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। पालमपुर की नन्हीं प्रतिभागी सुहाना की प्रस्तुति को देखकर निर्णायक मंडल आश्चर्यचकित रह गया। इस प्रतिभागी ने मंझे हुए कलाकार की तर्ज पर खुद को प्रस्तुत किया। सुहाना की इस प्रस्तुति को देखकर निर्णायक मंडल के सदस्य नवीन पॉल खुद मंच पर उतर आए। उन्होंने इस प्रतिभागी के साथ कदम से कदम मिलकार परफार्म किया। सेमीफाइनल के दूसरे दिन सुहाना ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर दो मिनट में ही सेलिब्रिटी बन गईं।

तीसरा सेमीफाइनल आज

‘डांस हिमाचल डांस’ सेमीफाइनल का महासंग्राम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मंगलवार को हमीरपुर, नालागढ़, बड़सर व बिलासपुर के प्रतिभागी धमाल मचाएंगे।

फिनाले में सात को डायरेक्ट एंट्री

‘डांस हिमाचल डांस’ सेमीफाइनल के दूसरे दिन सात प्रतिभागियों को फिनाले में डायरेक्ट एंट्री मिली है। इन प्रतिभागियों ने अपनी बेहतरीन परफार्मेंस से निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। इसके चलते डांस गुरु नवीन पॉल जोनी ने सोलो व ग्रुप के सात प्रतिभागियों को फिनाले का टिकट सेमीफाइनल के दौरान ही दे दिया। इन सभी प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल से उनकी बेहतरीन परफार्मेंस पर ए++ मिला है।

कलाकारों के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का मंच बना संजीवनी

हमीरपुर— ‘डांस हिमाचल डांस’ के सेमीफाइनल मुकबले में सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में पहुंची मिसेज पंजाब प्राइड ऑफ नेशन सब टाइटल डा. बलजीत कौर ने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया गु्रप’ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘डीएचडी’ में काफी अच्छे और मंझे हुए प्रतिभागियों का हुनर देखने को मिल रहा है। हिमाचल के कलाकार देश भर में अपनी पहचान बनाने का दम रखते हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ का प्रयास सही मायने में यहां के कलाकारों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में यहां के कलाकार दुनिया भर में हिमाचल का नाम रोशन करेंगे। नवीन पॉल जोनी भी कलाकारों की परफार्मेंस से काफी प्रभावित हुए।

दमदार प्रस्तुतियों से मोहा मन

कुल्लू से नैंसी, स्वाति, शांवी, तरुणी, सुरेश व शैडो क्रू ने सबसे पहले परफार्मेंस दी। इसके बाद पालमपुर से आन्या, अरिंदम, खुशी, सुहाना, सनाया, शौर्य, मोक्ष, शुभम, ऊषा, राघव, विजन पब्लिक स्कूल, आधारशिला स्कूल, पारस पब्लिक स्कूल, मानवी एंड गु्रप, सपना, रेणु, मदन, रितु, सोनाली, रितिक, सुनिधि, माउंट केमल स्कूल के प्रतिभागियों ने प्रतिभा दिखाई। कांगड़ा से पलक, सौरभ, शिवम, राघव, दिव्यांश, हिट्रोन, त्रिशा, पलक, वमिल, अंशिका, प्रज्ञा, अदित्य, आरोन, लारेंस स्कूल, 52 डांस अकादमी, गिरीश एंड मुस्कान, लास्ट किंग्स, लक्की, मरिंजल, तजेंद्र, विशाल, अदित्य, शुभम, जैरी, रूहानी, विकाल, सन्नी, जैक, जय व सूरज ने धमाल मचाया। सुंदरनगर से विखिल, हर्षित, नंदिनी, स्वीटि, कविता, जन्नत, अंजलि, अवनी, निखिल, कनिष्का, अरोमा, ज्ञान, कार्तिक, शुभम, ऋतु, नवीन, प्रिया, विशाल, एफओएफ डांस गु्रप, फ्यूजन डांस अकादमी व रितिका ने भी मंच पर खूब धमाल मचाया। चंबा से स्मृति, इशिका, अकांक्षा, वंशिता, आनंदिता, शौर्य, हिमालयन गर्ल्ज, अखिल एंड हृतिक, केवल व हिमाचल गर्ल्ज गु्रप ने प्रतिभा दिखाई। भोरंज से गौरी, प्रकृति, कनिका, अलीशा, तनु, खुशबू, शिवानी, सौरभ, गरगी, साहिल, विकास, शिवम, रिदिमा, शगुन, आशीष, अंशिका ने सोलो परफार्मेंस दी, जबकि गौरी एंड गु्रप, शौर्य एंड गु्रप, निशिता एंड गु्रप, साहिल एंड गु्रप, दीपिका एंड गु्रप, शालिनी एंड गु्रप, रितिका एंड गु्रप, रिदिमा एंड गु्रप और दीक्षा के गु्रप ने भी खूब समा बांधा। इसके अलावा भोरंज से ही पूजा, मंदीप, नीरज, मेघा, अतुल, विवेक, सोनिका और सौरभ ने सीनियर कैटेगरी में परफार्म किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App