हरियाणा में विकसित होगा डेयरी एरिया

By: Oct 23rd, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि राज्य सरकार की शहरों के आसपास 50 से 100 एकड़ भूमि पर डेयरी एरिया विकसित करने की योजना है। श्री धनखड़ ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि डेयरी एरिया में दुधारू पशुओं के लिए पीजी भी खोले जाएंगे। झज्जर में 27-29 अक्तूबर तक तीन दिवसीय सर्वश्रेष्ठ नस्ल के पशुओं के मेले का आयोजन किया जाएगा और इस पशु मेले में देसी, राठी, साहीवाल नस्ल की गाय व मुर्राह नस्ल की भैंसों की सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री  मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा 28 अक्तूबर को केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित होंगे। इस अवसर पर श्री धनखड़ ने बताया कि नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में आरंभ हो रहे गन्ने के पिराई सीजन से पहले हरियाणा सरकार गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित कर देगी। उन्होंने बताया कि गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक हो चुकी है और इसमें उन्हें गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा करने के लिए अधिकृत किया गया है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App