हिमाचल कार्स में कैशलैस सुविधा

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

53 मील (कांगड़ा) —  फरवरी में अपना सफर शुरू करने वाली वर्कशॉप हिमाचल कार्स ने मात्र आठ माह के छोटे से अंतराल में अपनी बेहतर सेवाओं के दम पर बुलंदियों को छू लिया है। वाहन मालिकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए अब हिमाचल कार्स ने कैशलैस इंश्योरेंस फैसिलिटी भी शुरू कर दी है। अभी एचडीएफसी और रॉयल सुंदरम के साथ टाइअप हुआ है, जल्द ही आधा दर्जन और कंपनियों के साथ हिमाचल कार्स का टाइअप होने वाला है। बता दें कि हिमाचल कार्स अनुभवी मेकेनिकों और आधुनिक उपकरणों की बदौलत वाहनों को सस्ती और टिकाऊ मरम्मत मुहैया करवा रहा है। शायद यही कारण है कि हिमाचल कार्स के ग्राहकों का आंकड़ा आज सैकड़ों में पहुंच गया है। अच्छी बात यह है कि यदि आपकी गाड़ी कहीं दूरदराज रास्ते में भी खराब हो जाती है, तो हिमाचल कार्स के मेकेनिक मौके पर पहुंचकर गाड़ी की रिपेयर करने के लिए हाजिर हो जाते हैं। 53 मील स्थित खोली के पास खुली यह मल्टी ब्रांड वर्कशॉप एक छत के नीचे वाहन मालिकों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान कर रही है। वर्कशॉप के आपरेशनस हैड जीवन कुमार बताते हैं कि हमारे पास डेंट पुलर है। यानी अगर आपकी गाड़ी में किसी भी तरह का डेंट पड़ा हो तो किसी भी तरह की तोड़फोड़ की जरूरत नहीं होती । बिना किसी हथोड़ी के डेंट पुलर से आसानी से डेंट निकाल दिया जाता है। ऑटोमेटिक वैक्यूम, एसी की सर्विस, थ्री डी व्हील एलाइनमेंट बैलेंसिंग व टायर चेंजर के लिए आधुनिक उपकरण हैं। गाडि़यों के लिए हाइड्रोलिक वाशिंग लिफ्ट थ्री एम फॉम वॉश के साथ उपलब्ध है। वह बताते हैं कि यहां बड़ी से बड़ी डैमेज गाड़ी को भी एक टाइम बाउंड के बीच दुरुस्त कर दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App