हैप्पी दिवाली; हम आपकी सेवा में रहेंगे हाजिर

By: Oct 20th, 2017 12:05 am

चंबा —  मेडिकल कालेज चंबा के आपातकालीन कक्ष में दीपावली के मौके पर लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का दामोदार तीन चिकित्सकों के जिम्मे रहेगा। इसके साथ पैरामेडिकल स्टाफ के तौर पर दो स्टाफ नर्स व एक फार्मासिस्ट अपनी सेवाएं देंगें। मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं ऑन काल उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा एंबुलेंस की सुविधा भी 24 घंटे मरीजों को दी जाएगी। दीपावली के दौरान वर्निग केस के लिए सिल्वर सेल्फा डाइजिंग क्रीम और दुर्घटना के लिए ओटोक्लेव फर्स्ट एड की सुविधा भी रहेगी। गुरुवार को मेडिकल कालेज में मार्निग में डा. देविंद्र आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी देंगे। दोपहर बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का जिम्मा डा. प्रतीक संभालेंगे। मेडिकल की नाइट शिफ्ट में डा. हर्ष महाजन अपनी सेवाएं देंगें। दोपहर में चिकित्सक के साथ दो स्टाफ  नर्से काम में हाथ बंटाएगीं, जबकि रात्रि पहर फार्मासिस्ट के अलावा फोर्थ क्लास कर्मचारी मौजूद रहेंगे। आपातकालीन कक्ष में दीपावली के दौरान बर्निग व हादसे आदि के केसों की संभावनाएं के मददेनजर दवाइयों आदि की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहेगी। मेडिकल कालेज में एंबुलेंस स्टाफ  को भी 24 घंटे अलर्ट पर रहने को कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई अमल में लाई जा सके। गुरुवार को मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा ऑन काल मिलेगी। उधर, दमकल विभाग ने भी दीपावली के मौके पर आगजनी की घटनाओं से निपटने की तैयारियां पूरी कर रखी हैं। गुरुवार दोपहर बाद दमकल विभाग के तमाम कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। दमकल विभाग ने शहर में पूर्व के अनुभवों से सीख लेते हुए खडामुख पोस्ट से एक अतिरिक्त वाहन चंबा मंगवा लिया। शहर में अब दमकल विभाग के चार वाहन मौजूद रहेंगे। इसमें एक वाहन पुलिस ग्राउंड में पटाखा मार्केट में तैनात रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App