105 वर्षीय शिवराम करेंगे मतदान

By: Oct 22nd, 2017 12:01 am

करसोग — विधानसभा चुनावों का ढोल बज चुका है, जिसमें जुटाई गई जानकारी के अनुसार आरक्षित विधानसभा 26 की 54 पंचायतों में आने वाले लगभग 67 हजार मतदाता चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। रोचक बात यह है कि करसोग विधानसभा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सबसे वृद्ध मतदाता शिवराम 105 वर्षीय की पहचान रिछणी पोलिंग बूथ में मत डालने के लिए हुई है, जबकि महिला मतदाता के रूप में कातकू 104 वर्षीय पोलिंग बूथ तेबन में अपना मत डालेंगी। इन दोनों सबसे वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए करसोग प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था का प्रयास भी किया जा रहा है। उपमंडलाधिकारी नागरिक हितेश आजाद, चुनाव काननूगो बलवंत, सहयोगी देवराज से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनावों में पहली बार वीवीपैट मशीन को इस्तेमाल में लाया जाएगा, जिसका पूर्वाभ्यास व प्रदर्शन करसोग विधानसभा के सभी पोलिंग बूथ पर किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App