25 सीटों पर फिर सोचेगी भाजपा

By: Oct 18th, 2017 12:05 am

अब अमित शाह के केरल दौरे के बाद ही होगी बैठक, निर्दलीय लड़ने वाले बड़े नेताओं पर भी होगी चर्चा

नई दिल्ली— हिमाचल में मचे बवाल के मद्देनजर भाजपा नेतृत्व करीब 25 सीटों पर पुनर्विचार कर सकता है। इस आशय की बैठक पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के केरल से लौटने के बाद ही होगी। लिहाजा उम्मीदवारों की अधिकृत सूची पर भाजपा के अंदरूनी सूत्रों की टिप्पणी आई है-अभी भूल जाओ सूची को। जिन्हें अधिकार-पत्र देना था, पार्टी दे चुकी है। बाकियों पर एक बार फिर चिंतन किया जाएगा। भाजपा की अधिकृत सूची मंगलवार को भी जारी नहीं की गई। वैसे भाजपा के संगठन महासचिव रामलाल सोमवार को गांधीनगर गए थे। बाकी बचे 17 उम्मीदवारों की फाइल पर अमित शाह के हस्ताक्षर करवाने थे। भीतरी सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष ने हस्ताक्षर कर दिए थे, लिहाजा तय हुआ था कि हिमाचल के 25 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी जाए, लेकिन संभावित उम्मीदवारों को लेकर जो बवाल मचा है और प्रदेश स्तर पर बड़े नेता भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, उसके मद्देनजर कोई भी सूची जारी नहीं की गई। जिनके नाम सैद्धांतिक तौर पर तय कर लिए गए थे, उन्हें अधिकार-पत्र दे दिए गए थे, लेकिन अब सूत्रों का दावा है कि भाजपा नेतृत्व एक बार फिर बैठक बुला सकता है और करीब 25 नामों पर पुनर्विचार किया जा सकता है। यह बैठक आलाकमान और प्रदेश इकाई को मिलाकर होगी या सिर्फ  संसदीय बोर्ड के स्तर पर होगी, सूत्र अभी पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि भाजपा अध्यक्ष जनरक्षा यात्रा के लिए केरल में हैं। वह ही दिल्ली लौटकर तय करेंगे, लिहाजा लगता है कि बैठक दिवाली के बाद ही होगी। चर्चा है कि पूर्व अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज की शिमला शहर सीट पर किसी महिला के नाम पर विचार जारी है। यह महिला मेयर रह चुकी हैं। पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंदेल का टिकट काट दिया गया है। वहां सुभाष ठाकुर को ज्यादा लोकप्रिय प्रत्याशी माना गया है। बैठक में इस पर भी चर्चा होगी कि जो बड़े नेता निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे तो उनके लिए क्या रणनीति होगी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को भी बुलाया जाएगा।

दस सीटें महिलाओं को

हिमाचल भाजपा के एक बड़े नेता ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि पार्टी ने 68 विधानसभा सीटों में से दस सीटें तो महिलाओं के नाम कर दी हैं, पर उनकी जीत की संभावनाएं तक नहीं देखी गईं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App