45 दिनों में 30770 लीटर अवैध शराब बरामद

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

सोलन —  विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही जिला में शराब माफिया सक्रिय हो गए है। शराब के दम पर वोट खरीदने फिराक में कई छूटभैया नेता  इस तस्करी में शामिल बताए जा रहे हैं।  यही वजह है कि सोलन पुलिस ने मात्र 45 दिनों में 30770 लीटर शराब जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बरामद की है। आने वाले दिनों में अवैध शराब का यह आंकड़ा वर्तमान की अपेक्षा कई गुना बढ़ सकता है।  चुनावों में शराब की तस्करी के मामले अचानक से बढ़ गए हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए अधिकतर ऐसे मामले हैं, जिनके पास शराब की पेटियों को एक स्थान से दुसरे स्थान पर ले जाने का कोई भी परमिट नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि यह शराब ऐसे क्षेत्रों में वितरित की जानी थी जहां पर वोट की खरीद-फरोख्त हो सके। बताया जा रहा है कि बीस प्रतिशत अवैध शराब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से सोलन में सप्लाई की जा रही है। अवैध शराब के धंधे पर नकेल कसने में पुलिस की भूमिका काफी अधिक सराहनीय रही है। पुलिस ने आचार संहिता लगने से पहले ही विशेष टीमों का गठन कर दिया था। जिला में अवैध शराब  की सप्लाई को रोकने के लिए पुलिस दो सेप्रेट डिटेक्शन टीम गठित की हैं। जबकि इसके अलावा  जिला में 16 एसएसटी व 15 लाइंग स्काउट टीम का गठन किया गया है। यह टीम 24 घंटे जिला की सीमाओं व चोर रास्तों पर नजर बनाए हुए हैं। विशेष रूप से बीबीएन व परवाणू के साथ लगती पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर पहरा काफी अधिक कड़ा गया दिया है। इसी प्रकार जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। शराब के ठेकों से शराब की बड़ी मात्रा में तस्करी कहां-कहां पर हो रही है इस पर भी नजर रखी गई है। यही वजह है कि पुलिस ने मात्र 45 दिनों में 30770 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस अवैध शराब में 180 लीटर अग्रेंजी शराब भी शामिल है। यदि बोतल में इस आंकड़े को दर्शाया जाए तो करीब पांच हजार लीटर अंग्रेजी व देशी शराब पुलिस अब तक बरामद की चुकी है। नौ नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं। एसपी मोहित चावला ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App