586 लोगों का जांचा स्वास्थ्य

By: Oct 18th, 2017 12:02 am

धनतेरस के अवसर पर ससौली में मनाया गया राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस

यमुनानगर     —  आयुष विभाग हरियाणा के निदेशक डा. साकेत कुमार के निर्देशानुसार धनतेरस के उपलक्ष में राजकीय उच्च विद्यालय ससौली के प्रांगण में आयुष विभाग द्वारा द्वितीय राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्ष्ता डा. ऋषिराज वशिष्ट, चेयरमैन भारतीय चिकित्सा पद्धति द्वारा की गई। नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी की मेयर सरोज बाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर डा. बहादुर संधु रजिस्ट्रार भारतीय चिकित्सा पद्धति भी मौजूद रहे। डा. ऋषिराज विशिष्ठ ने समारोह में इस दिवस की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने चिकित्सा पद्धति के बारें में विस्तार से बताते हुए अपने जीवन में अपनाने की महत्त्वता पर जोर दिया। डा. शिवकुमार योग विशेषज्ञ ने योग एवं नेचुरल पैथी पर विस्तार से बताया। डा. अजय धीमान ने आयुर्वेद की महत्वता पर प्रकाश डाला। मेयर सरोज बाला ने भी घरेलू नुस्खों के बारे में बताया। इस अवसर पर शिविर में मुख्यातिथियों व विशिष्ठ अतिथियों को स्मृति चिंह भेट कर सम्मानित किया गया। आयुर्वेद शिविर में डा. ओमपाल, सरिता, वंदना एवं अखिलेश और फार्मास्सिट प्रवीण, कुलबीर, कुमारी मेघा, टिवंकल एवं नवीन ने अपनी सेवाएं दी अनेक गरीबों को इलाज व दवाइयां वितरित की गई। शिविर में कुल 586 मरीजों की जांच भी की गई। इस दौरान लोगों ने आयुर्वेद की बारिकियों को समझा व भविष्य में इसे अपनाने का भी वादा किया। कार्यक्रम में धनवंतरी जी के बारे में भी जानकारी दी गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App