अखिल पेंशनर्ज दिवस 17 दिसंबर को

By: Nov 20th, 2017 12:05 am

 बिलासपुर —पेंशनर्ज वेल्फेयर एसोसिएशन जिला बिलासपुर की बैठक जिलाध्यक्ष जगदीश दिनेश की अध्यक्षता विश्वकर्मा मंदिर डियारा सेक्टर में हुई। सर्वप्रथम बैठक में दिवंगत पेंशनर्ज की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। संघ के महासचिव डा. उपेंद्र गौतम बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर पेंशनर्ज की विभिन्न मांगों पर विचार किया और प्रतिवर्ष 17 दिसंबर को मनाए जाने वाले अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस के बारे में चर्चा की। उपेंद्र गौतम ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस धौलरा मंदिर के परिसर में मनाया जाएगा। समारोह में संघ के प्रदेशाध्यक्ष एचआर वशिष्ठ मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके जिलाभर के पेंशनरों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का भी गठन कर लिया गया है। इस मौके पर संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान जेके नड्डा, हुक्म सिंह ठाकुर, जसवंत चंदेल, सीता राम शर्मा प्रेमलाल, दौलत राम चौहान व गोपाल चौहान आदि ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने ही संगठन अपनी मांगों को प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखेगा। जिलाध्यक्ष जगदीश निदेश ने सभी पेंशनरों से स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाने की अपील की। इस मौके पर लेखराम शर्मा, विजय सिंह चंदेल, सोहन लाल, ठाकुर दास, विजय राम शर्मा, तारा चंदेल, कमलेश चंदेल, कृष्ण सिंह, चुनी लाल, डीआर चौहान व हरी सिंह आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App