अगले गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे दस मुख्य अतिथि

By: Nov 15th, 2017 12:01 am

मनीला – भारत के 69वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में पहली बार एक की जगह दस आसियान देशों के नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जो भारत एवं आसियान के बीच संवाद स्थापित होने के 25 साल पूरे होने के अवसर पर भारत आसियान विशेष स्मृति शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। श्री मोदी ने पंद्रहवें भारत आसियान शिखर सम्मेलन में अपने आरंभिक उद्बोधन में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आसियान की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर पहली बार मनीला आकर हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। इसके साथ ही हम आसियान भारत संवाद साझेदारी के 25 वर्ष भी पूरे कर रहे हैं। भारत-आसियान संवाद साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के समारोह की थीम ‘साझा मूल्य समान नियति’ बिल्कुल उपयुक्त है। इस अवसर पर हमने बहुत से कार्यक्रम मिलजुल कर आयोजित किए हैं। मुझे विश्वास है कि इस यादगार वर्ष का समापन भी शानदार रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 जनवरी, 2018 को नई दिल्ली में भारत-आसियान विशेष स्मृति शिखर सम्मेलन में आसियान नेताओं का स्वागत करने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथियों के रूप में आसियान देशों के नेताओं का स्वागत करने के लिए सवा सौ करोड़ भारतवासी इंतजार कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App