अब ऑनलाइन आवेदन पर मिलेगा वजीफा

By: Nov 22nd, 2017 12:05 am

 बिलासपुर — शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत प्रदान की है। छात्रवृत्ति पाने से अब तक वंचित रहे विद्यार्थी अब ऑनलाइन आवेदन कर छात्रवृत्ति पा सकेंगे। इस बाबत उच्च शिक्षा विभाग ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। इसके तहत विद्यार्थियों को 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करवाने के लिए कहा गया है। इस अवधि के बाद आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। विभाग ने सभी स्कूलों के मुखियाओं को आदेश जारी किए हैं कि जल्द से जल्द वंचित रहे बच्चों के आवेदन पत्र ऑनलाइन भिजवाने के लिए प्रक्रिया शुरू करें। आवेदन पंजीकृत या सत्यापन करने से संबंधित किसी भी प्रकार की कोताही के लिए स्कूल मुखिया जिम्मेदार होंगे। मंगलवार को उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2017-18 के लिए वंचित रह गए छात्र-छात्राआें को शिक्षा विभाग द्वारा पुनः ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करवाने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र विभाग की बेवसाइट पर जमा करवाए जा सकते है, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा 20 नवंबर से 16 दिसंबर तक सभी छात्रवृत्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए वेबसाइट खोल दी गई है। उन्होंने जिला के सभी राजकीय, निजी, वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्च पाठशालाओं के मुखियाओं से आग्रह किया है कि वे पात्र छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन पत्र 16 दिसंबर तक जमा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संस्थानों द्वारा आवेदन पत्रों की ऑनलाइन जांच, सत्यापन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2017 एवं आवेदन पत्रों की विधिवत हस्ताक्षरित मुद्रित प्रतियां शिक्षा उपनिदेशक (उच्च) के कार्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि दस जनवरी 2018 निर्धारित की गई हैं।  अमर सिंह ठाकुर ने बताया कि 16 दिसंबर के उपरांत छात्रवृत्ति के लिए किए जाने वाले ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने, आवेदन पंजीकृत करने या सत्यापन करने से संबंधित किसी भी प्रकार की कोताही बरतने के लिए स्कूल मुखिया या छात्रवृत्ति इंचार्ज जिम्मेदार होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App