अब पांच साल में सुधारें मार्क्सशीट की गलतियां

By: Nov 24th, 2017 12:01 am

हमीरपुर— सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। अब मार्क्सशीट व सर्टिफिकेट में होने वाली गलतियों में सुधार के लिए छात्रों को पांच साल का मौका दिया जाएगा। इससे पहले रिजल्ट व सर्टिफिकेट जारी होने के एक वर्ष के भीतर ही इसका लाभ मिल पाता था। बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक दसवीं व 12वीं के 2015 और इसके बाद जारी रिजल्ट व सर्टिफिकेट वाले छात्रों को इस व्यवस्था का लाभ मिल पाएगा। सीबीएसई ने इसके  लिए सभी स्कूलों को इसके निर्देश दे दिए हैं। रिजल्ट व सर्टिफिकेट जारी होने के एक साल के अंदर ही प्रमाण पत्र में छात्र के नाम, आयु, माता-पिता के नाम व अन्य गलतियों को सुधारा जा सकता था। इसे लेकर छात्रों व अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी दिक्कत को देखते हुए सीबीएसई ने अब सुधार के लिए पांच साल का वक्त तय किया है। हमीरपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य घनश्याम कश्यप चौधरी ने बताया कि बोर्ड द्वारा जारी यह सर्कुलर मिला है। इसमें त्रुटि के लिए सुधार का समय एक साल से पांच वर्ष तय कर दिया गया है। इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन केके चौधरी ने यह सर्कुलर जारी किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App